What is it like to dream of cleaning? (सपने में सफाई करते हुए देखना कैसा होता है?)


Welcome to Dreams Herald, my dear readers, today the topic of our dream is "What is it like to see cleaning in a dream"?

Dear readers, as I have told earlier that every dream is not special, but some dreams are such that they give a special kind of indication and they give us information about what is going to happen in our future. Dreams are seen in the middle of the night and some dreams are seen just before dawn i.e. in the early morning or say at dawn.

Friends, the dreams that are seen in or around the time of dawn have a very special significance and it is believed that such dreams become meaningful soon, whether they are auspicious or inauspicious.  

Some dreams are also seen during the day time when the person goes to sleep for a short rest but such dreams do not have any special significance nor do such dreams come true.


Friends, everyone is curious to know about dreams, no matter what class or category a person is, whether he is rich or poor. Here I do not say that a person should determine everything only by dreaming, but he should always be alert because at some point everyone's sixth sense is awakened and it warns that person about the coming time. If you are, it is better to be alert in such times, no matter how rich or poor you are or how modern you are. 

It is my firm belief that a successful person does not ignore any type of signals whether they are received directly or indirectly.  

Dear friends, now let us come to our main topic and talk about what it could mean if you see yourself cleaning your house or any other place in your dream?


Meaning of dreams in detail: My dear friends, if you also see yourself constantly cleaning your house in your dream, it may mean that the person does not like the mess at all and that he cleans everything around him very much. Wants to keep organized and the logic also emerges from such dreams that when any decision of life chosen by you or any important work to be done is on the right track, then at such a time the said person or people see such dreams. It seems 

In such a situation, when a person starts seeing such dreams, then that person should do his work with full heart so that failure does not stray even close to him, believe me then you will see 100% success in such a situation. 

There is no other trick or mantra for success, only complete knowledge and complete hard work can give you 100% success. 
 

What to do when you have bad dreams? : If you also see something bad in your dream, then first of all decide that do not take any decision in haste at such a time, do not do any work without asking someone close, do not allow ego to grow in you, Do think 100 times before doing any work, do not act in anger while doing any work, do not let anger grow in you while talking to anyone, have respect for elders, do not disturb any poor person. Don't use anyone's free stuff, wake up early in the morning and go for a walk, donate to poor people, seek blessings by touching the feet of elders, etc. 

By doing this, you will find that you will not even know when the trouble has come and gone. 


My dear readers, how did you like my dream analysis, you must tell me by commenting and if you have any such or related dream, then definitely share it with me so that I can give you correct information about your dream.


Dear readers, if you also like to go to the world of dreams, then you can join this blog of mine, for which you have to follow this blog of mine and if you like to write a blog, then you can request me by commenting, then I I will connect you with my blog, then you too can share your experience with this blog of mine and with other people.

Thank you...

मेरे प्रिय पाठकों, ड्रीम्स हेराल्ड में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज का हमारे सपने का विषय है "सपने में सफाई करते हुए देखना कैसा होता है"?

प्रिय पाठकों जैसा कि मैंने पहले भी बताया हुआ है कि हर सपना खास नहीं होता लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जो कि एक खास प्रकार का संकेत देते हैं और हमारे भविष्य में क्या होने वाला है उसकी सूचना हमें पहले से ही दे देते हैं बहुत से सपने मध्य रात्रि में देखे जाते हैं और कुछ सपने सुबह होने के ठीक पहले यानि की तड़के सुबह या कह लीजिये कि भोर में देखे जाते हैं।

मित्रों जो सपने भोर के समय में या उसके आसपास देखे जाते हैं उनका बहुत ही खास महत्व होता है और ऐसा माना जाता है की ऐसे सपने शीघ्र ही सार्थक होते हैं भले ही वह शुभ हों या अशुभ।  

कुछ सपने दिन के समय में भी देखे जाते हैं जब व्यक्ति थोड़े देर के आराम के लिए सोने चला जाता है पर ऐसे सपनों का कोई खास महत्व नहीं होता और ना ही ऐसे सपने सच होते हैं।


मित्रों सपनों के बारे में जानने की सबकी उत्सुकता होती है चाहे वह किसी भी वर्ग या श्रेणी का व्यक्ति ही क्यों ना हो चाहे वह आमिर हो या गरीब। यहाँ पर मैं कतई नहीं कहता की व्यक्ति को केवल सपने देख कर ही सब कुछ निर्धारित करना चाहिए लेकिन उसे हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्यों की कभी न कभी सभी की छठी इंद्री जागृत होती है और वह उस व्यक्ति को आने वाले समय के बारे में सचेत करती हैं तो ऐसे समय में आपको चौकन्ना हो जाना ही बेहतर है भले ही आप कितने भी आमिर हो या गरीब हों या कितने भी मॉडर्न ही क्यों ना हों। 

मेरा ये पूरा विश्वास ही की एक सफल व्यक्ति किसी भी प्रकार के संकेतों को नज़रअंदाज़ नहीं करता भले ही वे संकेत उसे प्रत्यक्ष रूप से मिले या अप्रत्यक्ष रूप से।  

प्रिय मित्रों तो चलिए अब हम अपने मुख्य विषय पर आते हैं और बात करते हैं की यदि आप भी अपने सपने में अपने घर या किसी दूसरे जगह की सफाई करते हुए देखते हैं तो उसका क्या अर्थ हो सकता है?


सपनों का अर्थ विस्तार से : मेरे प्रिय मित्रों यदि आप भी सपने में लगातार अपने घर की साफ़ सफाई करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ हो सकता है कि व्यक्ति को गन्दगी बिलकुल भी पसंद नहीं है और वह अपने आस पास कि हर चीज़ को बहुत ही व्यवस्थित रखना चाहता है और ऐसे सपने से यह भी तर्क निकल कर आता है कि जब आपके द्वारा चुना गया जीवन का कोई निर्णय या किया जाने वाला कोई महत्वपूर्ण कार्य बिलकुल ही सही रास्ते पर हों तो ऐसे समय में उक्त व्यक्ति या लोगों को ऐसे सपने दिखने लगते हैं। 

ऐसे में जब व्यक्ति को इस प्रकार के सपने दिखने लगे तो उस व्यक्ति को अपने कार्य को पूरा मन लगा कर करना चाहिए ताकि असफलता उसके करीब भी न भटक सके, यकीन मानिये तब देखिएगा ऐसे में सफलता १००% मिलनी ही मिलनी है। 

सफलता का और कोई दूसरा टोटका या मंत्र नहीं है केवल पूरी जानकारी और पूरी मेहनत ही आपको सौ फीसदी सफलता दिलवा सकती है। 
 

बुरे सपने आने पर क्या करें ? : यदि आप भी अपने सपने में कुछ बुरा देखते हैं तो सबसे पहले आप ये ठान लें की कोई भी निर्णय ऐसे समय में जल्दीबाज़ी में न लें, कोई भी काम किसी करीबी के पूछे बिना न करें, अपने में अहंकार को न पनपने दें, किसी भी काम काम को करने से पहले १०० बार जरूर सोचें, किसी भी काम को करते समय गुस्से से काम न लें, किसी से भी बात करते समय अपने में गुस्सा न पनपने दें, बड़ों के प्रति आदर भाव रखें, किसी गरीब को परेशान न करें, किसी का भी मुफ्त का सामान उपयोग में न लायें, सुबह जल्दी उठ कर सैर पर जायें, गरीब लोगों को दान दें, बड़ो का पैर छू कर आशीर्वाद लें इत्यादि। 

ऐसा करने से आप पायेंगे कि मुसीबत कब आ कर चली गयी आपको पता ही नहीं चलेगा। 


मेरे प्रिय पाठकों आपको मेरा सपनों का विश्लेषण कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपका भी कोई भी ऐसा या इससे सम्बंधित कोई सपना है तो मेरे साथ जरूर शेयर करें ताकि मैं आपको आपके सपने के बारे में सही जानकारी दे सकूँ.


प्रिय पाठकों यदि सपनों की दुनिया में जाना आपको भी अच्छा लगता है तो आप मेरे इस ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं जिसके लिए आपको मेरा ये ब्लॉग फॉलो करना होगा और यदि आपको ब्लॉग लिखना पसंद हो तो आप मुझे कमेंट करके रिक्वेस्ट कर सकते हैं फिर मैं आपको अपने ब्लॉग के साथ जोड़ लूंगा तब आप भी अपना अनुभव मेरे इस ब्लॉग के साथ और दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.


धन्यवाद...


Search tags : cleaning house in dream, cleaning place in dream, cleaning room in dream, cleaning room in dream, seeing bath in dream, seeing poop in dream, cleaning in dream, cleaning in dream, cleaning house in dream, cleaning a world in dream, seeing cleaning in dream, cleaning room in dream, sweeping in dream, sweeping in dream, sweeping in dream, mopping, cleaning in dream What is it like to watch while cleaning your house or any other place in dream?
Search tags : sapne me ghar ki safai karna, sapne me kisi jagah ki safai karna, sapne me safai karte hue dekhna, sapne me room clean karna, sapne me jhadu karte dekhna, sapne me pochha lagate hue dekhna, sapne me jhadu pochha lagana, sapne me jhadu pocha lagana, sapne me cleaning karna, sapne me koi jagah par jhadu lagana, sapne me mandir me jhadu lagana, dreaming cleaning of own house, own house cleaning dreams, dreaming of cleaning others room, cleaning house in dream, cleaning a world in dream, seeing cleaning in dream, cleaning room in dream, sweeping in dream, sweeping in dream, sweeping in dream, mopping, cleaning in dream In a dream, someone sweeps the world, in a dream it is planted in a temple, What is it like to watch while cleaning your house or any other place in dream?

Comments